मुंबई: हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के मुंबई स्थित सनी विला की नीलामी बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा की जानी है. इस संबंध में बैंक ने नीलामी नोटिस भी प्रकाशित किया था, लेकिन अब बैंक ने बंगले की नीलामी नोटिस वापस ले लिया है. सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज एक बयान में यह जानकारी दी है. 25 अगस्त को होने वाली ई-नीलामी के जरिए 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने कल सनी देओल की संपत्ति को ब्लॉक कर दिया था. दिसंबर 2022 से सनी देओल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से लिया 55.99 करोड़ का लोन नहीं चुकाया है.
Advertisement
Advertisement
तकनीकी कारणों से ई-नीलामी नोटिस वापस ली गई
बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज एक बयान में कहा, ”अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल की संपत्ति के संबंध में बिक्री नीलामी नोटिस के संबंध में ई-नीलामी नोटिस तकनीकी कारणों से वापस ले लिया गया है.”
संपत्ति की नीलामी के लिए न्यूनतम बोली राशि 5.14 करोड़ रुपये तय की गई थी
बैंक ने कल कहा कि सनी विला के नाम से मशहूर जुहू संपत्ति की नीलामी 51.43 करोड़ रुपये से शुरू होगी. इसके लिए न्यूनतम बोली राशि 5.14 करोड़ तय की गई थी. इसके अलावा सनी विला और सनी साउंड्स वाली 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति की भी नीलामी होनी थी.
सनी देओल के पिता धर्मेंद्र संपत्ति के निजी गारंटर हैं
सनी साउंड्स देओल्स के स्वामित्व वाली कंपनी है और ऋण के लिए कॉर्पोरेट गारंटर है. जबकि सनी देओल के पिता धर्मेंद्र पर्सनल गारंटर हैं. कल जारी नोटिस में कहा गया कि देओल परिवार अभी भी SARFAESI अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत नीलामी रोकने के लिए बैंक के साथ अपने बकाया ऋण का भुगतान कर सकता है.
चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर चंद्रमा के बेहद करीब पहुंचा, इसरो ने शेयर की लैंडिंग साइट की तस्वीरें
Advertisement