दिल्ली: महंगाई की एक और मार के लिए तैयार हो जाइए, गृहणियों की रसोई का बजट एक बार फिर गड़बड़ा सकता है. देशभर में टमाटर की कीमत आसमान छूने के बाद अब कम हुई हैं, वहीं अब प्याज लोगों को रुलाने की तैयारी कर रहा है. प्याज की कीमतों में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ सकती हैं. फिलहाल प्याज की कीमत 35 रुपये को पार कर गई हैं.
Advertisement
Advertisement
मई-जून के महीने में 10 से 20 रुपये किलो मिलने वाला प्याज सितंबर में अपना रंग दिखा सकता है. सितंबर में प्याज की कीमतें 60 से 70 रुपये के पार जाने की आशंका है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के मुताबिक मंडियों में प्याज की आय घट गई है जिससे कीमत मौजूदा कीमत से दो से ढाई गुना तक बढ़ सकती है. हालांकि, अक्टूबर में नई फसल के आगमन के साथ कीमतों में गिरावट आ सकती है.
आपूर्ति-मांग असंतुलन का असर अगस्त के अंत से ही प्याज की कीमतों पर दिखने लगा है. सितंबर की शुरुआत से ही खुदरा बाजार में कीमतें काफी बढ़ने की उम्मीद है और 60-70 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. हालांकि इस वृद्धि के बाद भी यह बढ़ी हुई कीमत 2020 के मुकाबले काफी कम रहेगी.
15-20 दिन बाजार में प्याज की आय कम होने की वजह से कीमतों में वृद्धि की संभावना है. लेकिन अक्टूबर में प्याज की नई फसल आने से कीमत कम हो सकती है.
538 करोड़ रुपये के घोटाले में ED की कार्रवाई, जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल गिरफ्तार
Advertisement