उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में भीषण हादसा हुआ है, बस और कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. स्कूल बस में हादसे के वक्त कोई छात्र मौजूद नहीं था जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया, बस कथित तौर पर गलत दिशा से आ रही थी.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह विजयनगर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर ताज हाईवे के फ्लाईओवर पर एक स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. गाजियाबाद ट्रैफिक विभाग के एडीसीपी आरके कुशवाहा के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट हुआ है. हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई है, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बस गलत लेन में आ रही थी. गलती बस चालक की है. बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एक स्कूल बस और कार की आपस में टक्कर हुई, हादसे में 6 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई।
(वीडियो सीसीटीवी का है) https://t.co/AJmKJhYzTw pic.twitter.com/7dEHQ4L9Y9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
जानकारी के मुताबिक एक स्कूल बस गलत दिशा में आ रही थी. जबकि मेरठ से दिल्ली जा रहे परिवार की कार इस बस से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सवार लोग कार में ही फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर मशीन की मदद से शवों को बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक, यह परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सीएम योगी ने जनपद गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज, रुझानों में टीएमसी सबसे आगे
Advertisement