राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में दो शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए हैं. पहला भूकंप दोपहर 2.25 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.6 थी, जबकि दूसरा भूकंप दोपहर 2.51 बजे आया, जिसकी तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार 6.2 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था. इस 30 मिनट की अवधि में आए दो भूकंप के झटके से लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.
Advertisement
Advertisement
भूकंप का झटका महसूस होने के बाद लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
कल पूर्वी राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे
कल देश के 4 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनमें पूर्वोत्तर राज्य असम और मेघालय भी शामिल हैं. कल शाम पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. मेघालय में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मेघालय में शाम 6.15 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था.
छत्तीसगढ़ के कोने-कोन से आ रही है एक ही आवाज और नहीं साहिबो- बदल के रहिबो: PM मोदी
Advertisement