संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इशिता किशोर ने सीएसई 2022 में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हराथिन और चौथे स्थान स्मिता मिश्रा ने प्राप्त किया है. उम्मीदवार जो आईएएस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अंतिम परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
उम्मीदवारों के अंक लगभग 15 दिनों के बाद घोषित किए जाएंगे. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए साक्षात्कार 18 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे. साक्षात्कार का दौर 30 जनवरी से शुरू हुआ था. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था. सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत यूपीएससी ने आईएएस, आईपीएस सहित सेवाओं में 1011 पदों पर भर्ती निकाली है.
ये हैं टॉपर्स
1 इशिता किशोर
2 गरिमा लोहिया
3 उमा हराथिन
4 स्मृति मिश्रा
5 मयूर हजारिका
6 रत्न नव्या जेम्स
7 वसीम अहमद भट
8 अनिरुद्ध यादव
9 कनिका गोयल
10 राहुल श्रीवास्तव
लड़कियों का दबदबा बरकरार
इस साल भी सिविल सेवा परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 4 पोजिशन पर लड़कियों ने कब्जा जमाया है. टॉपर्स की पूरी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित परिणाम अधिसूचना में देखी जा सकती है. खास बात ये है कि पिछले साल भी यूपीएससी में टॉप 3 रैंक पर लड़कियां ही काबिज थीं.
असम के मयूर हजारिका ने यूपीएससी 2022 में पांचवीं रैंक हासिल की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे इतने अच्छे नतीजे की उम्मीद नहीं थी, मैं इससे संतुष्ट हूं. मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा(इंडियन फॉरेन सर्विस) है.
फिल्म ‘RRR’ में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रे स्टीवेन्सन का निधन
Advertisement