उत्तराखंड के चमोली से एक दर्दनाक हादसे की जानकारी सामने आई है. नमामि गंगे परियोजना के दौरान ट्रांसफार्मर फटने से करंट फैल गया और इसकी चपेट में कई लोग आ गए. घटना में अभी तक 15 लोगों की मौत होने 7 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कईयों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
Advertisement
Advertisement
15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है
चमोली के एसपी ने भी तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि की है, उनके मुताबिक चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. पुलिस, SDRF और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं. घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं. दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उत्तराखंड में इस समय कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है.
उत्तराखंड के एडीजी वी. मुरुगेसन ने इस घटना को लेकर कहा कि फिलहाल करंट लगने से 15 लोगों की मृत्यु की सूचना मिल रही है. आगे की विधिक कार्रवाई जारी है. एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड भी हादसे का शिकार हुए हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Advertisement