देश के पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अमेरिका के वाशिंगटन में भारत के अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक अमेरिका से कहीं ज्यादा सुरक्षित हैं क्योंकि धर्मनिरपेक्षता भारतीयों के खून में है. दरअसल नेशनल काउंसिल ऑफ एशियन इंडियन एसोसिएशन ने ग्रेटर वाशिंगटन डीसी में वेंकैया नायडू के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था.
Advertisement
Advertisement
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि पश्चिमी मीडिया का एक वर्ग अल्पसंख्यकों को लेकर भारत के खिलाफ माहौल बनाने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि मीडिया भी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर फैले भ्रम का हिस्सा बन गया है. वेंकैया नायडू ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत में अल्पसंख्यक अमेरिका की तुलना में अधिक सुरक्षित हैं.
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और सम्मान
पूर्व उपराष्ट्रपति ने समारोह को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जब हम तुलना करते हैं कि भारत में क्या हो रहा है और दूसरे देशों में क्या हो रहा है. फिर आप देखेंगे कि दूसरे देशों में लोगों के साथ किस तरह भेदभाव किया जाता है. भारत हमेशा अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और सम्मान का ख्याल रखता है.
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है
उन्होंने कहा कि जो लोग भारत में नहीं रहना चाहते या पाकिस्तान जाना चाहते हैं वे पहले ही देश छोड़ चुके हैं. जो लोग भारत में रहना चाहते थे वे आज़ादी से पहले और बाद में भी यहीं रह रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.
राहुल गांधी मानहानि मामला, पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट, जानिए क्या है मतलब
Advertisement