लखनऊ के दुबग्गा स्थित बेगरिया में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के नए घर पर बीजेपी कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई, युवक के सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. जिस पिस्तौल से गोली चलाई गई है वह भाजपा सांसद के बेटे विकास किशोर की बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी राहुल राज समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement
घटनास्थल पर पहुंचे DCP पश्चिमी लखनऊ राहुल राज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विनय श्रीवास्तव नामक युवक को गोली लगी है, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई है. उसके सर पर गोली के निशान हैं, एक पिस्टल भी मिली है जो कि विकास किशोर की बताई जा रही है. फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
सिर में पिस्तौल से गोली मार कर हत्या कर दी गयी
बेगरिया फरीदीपुर निवासी विनय श्रीवास्तव भाजपा कार्यकर्ता था, वह केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे विकास किशोर उर्फ आशू का दोस्त था. आज तड़के विनय की सिर में पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी गई. शव बिस्तर के पास फर्श पर पड़ा था. मौके पर अरुण प्रताप सिंह उर्फ बंटी, शमीम बाबा, अंकित वर्मा, अजय रावत और दो अन्य अज्ञात लोग मौजूद थे. परिजनों ने अजय, अंकित और शमीम पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
भाई ने लगाया सनसनीखेज आरोप
मृतक के भाई विकास ने बताया कि विकास किशोर हमेशा हमारे भाई विनय को अपने साथ रखता था, वह अपना पिस्टल अपने पास हमेशा रखता था. कल वह विनय को अपने साथ नहीं ले गया था. यह एक साजिश है, इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए. बता दें कि केंद्रीय मंत्री का विकास किशोर और उसका दोस्त विनय श्रीवास्तव मिलकर प्रापर्टी का काम करते थे, किसी मुद्दे को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था.
केंद्रीय मंत्री ने दी सफाई
इस घटना को लेकर भाजपा सांसद कौशल किशोर ने दावा करते हुए कहा कि घटना कैसे हुई ये नहीं पता है लेकिन जो घटना हुई वे दुखःद है, पुलिस इसकी जांच कर रही है, जो भी होगा खुलकर सामने आएगा. अगर कोई इसमें दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है. पिस्टल विकास का है जो की वे घर पर रख कर दिल्ली गया था.
गठबंधन की तीसरी बैठक में 14 सदस्यीय कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
Advertisement