महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में पिछले कुछ समय से खींचतान जारी है. वहीं दूसरी तरफ ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इन सबके बीच दिग्गज नेता शरद पवार के एक फैसले ने सबको चौंका दिया है. शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया है. पवार के इस्तीफे के पीछे कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
82 वर्षीय शरद पवार ने कहा, मुझे कई वर्षों तक राजनीति में पार्टी का नेतृत्व करने का अवसर मिला है. इस उम्र में पहुंचने के बाद वह अब इस पद पर नहीं रहना चाहते हैं. मुझे लगता है कि किसी और को आगे आना चाहिए. पार्टी के नेताओं को तय करना है कि अब पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा? शरद पवार आखिरी बार 2022 में चार साल के लिए अध्यक्ष चुने गए थे.
#WATCH मैं एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं: एनसीपी प्रमुख शरद पवार pic.twitter.com/RiXHr3W0SC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
पवार 24 साल तक एनसीपी के अध्यक्ष रह चुके हैं
शरद पवार ने कहा कि 1999 में NCP की रचना के बाद मुझे अध्यक्ष बनने का मौका मिला. आज 24 साल हो गए हैं. एक मई 1960 को शुरू हुई सार्वजनिक जीवन की यह यात्रा पिछले 63 वर्षों से अबाध रूप से जारी है. इस दौरान मुझे महाराष्ट्र और देश में विभिन्न भूमिकाओं में सेवा करने का अवसर मिला. पवार ने कहा कि मेरा राज्यसभा का कार्यकाल 3 साल बचा है. इस बीच, मैं कोई पद नहीं लूंगा और महाराष्ट्र और देश से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा.
यहां आपको बता दें कि पवार मंगलवार को अपनी किताब ‘लोक मांझे सांगाती’ का विमोचन कर रहे थे. उसके बाद फौरन बाद उन्होंने राकांपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कि मैं अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हो रहा हूं. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि उनके बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, इस पद के लिए दो नामों पर चर्चा चल रही है उनके भतीजे अजित पवार या फिर बेटी सुप्रिया सुले कोई एक इस पद पर काबिज होगा.
कर्नाटक: कांग्रेस के घोषणापत्र पर भड़के असम सीएम, कहा- जिन्ना भी जिंदा होते तो ऐसा…
Advertisement