अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए अभी तक अपनी सूची की घोषणा नहीं की है. लेकिन इसी बीच सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के कुछ अन्य दिग्गज नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे. नितिन पटेल ने सीआर पाटिल को पत्र लिखकर कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
Advertisement
Advertisement
भाजपा के दो दिग्गज नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और राजकोट से विधायक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने अपने फैसले से पार्टी को अवगत करा दिया है. यानी अब विजय रूपाणी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. उल्लेखनीय है कि विजय रूपाणी कई वर्षों से संगठन में कार्यरत हैं. वह पांच साल तक राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. लेकिन कुछ माह पहले अचानक पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए रूपाणी से इस्तीफा ले लिया था और उनकी जगह पर भूपेंद्र पटेल को जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
नितिन पटेल नहीं करेंगे उम्मीदवारी दाखिल
नितिन पटेल 1990 से विधायक है. वह राज्य के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. नितिन पटेल ने नरेंद्र मोदी, आनंदीबेन पटेल और विजय रूपाणी की सरकार में कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह मेहसाणा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. नितिन पटेल ने आज गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि मैं अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहा हूं.
Advertisement