पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान बक्सर में दो यात्री ट्रेनों को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Advertisement
Advertisement
बिहार के बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को आगे जाने देने के लिए दो यात्री ट्रेनों को रोका गया. एक यात्री ने बताया, “हमारी ट्रेन रोक दी है इसलिए हम पैदल आ रहे हैं. हमें दिलदार नगर जाना है. आगे जाकर दूसरी गाड़ी पकड़नी है.
जनता दल यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा बक्सर पहुंची थी. यहां काफिले को रास्ता देने के लिए ट्रेन को आउटर सिग्नल पर रोक दिया गया. इस घटना को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन को एक बाहरी सिग्नल पर रोका गया था जब काफिला दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर बक्सर में इटाढ़ी गुमटी की ओर जा रहा था. इसकी पुष्टि केबिन मैन संतोष ने की है.
इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दो पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया. यह व्यवधान नहीं तो समाधान है? इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे कि किसके आदेश पर ट्रेन रुकी रही? बच्चे, बूढ़े सभी लोग परेशान थे. वह पिकनिक यात्रा पर आए हैं, समाधान यात्रा पर नहीं. वह समस्या पैदा करने के लिए आए थे.
वहीं इस घटना को लेकर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कहां, किसको रोका गया? कौन सी ट्रेन रोकी गई, हमको नहीं पता, हमें पहली बार (मीडिया से) जानकारी मिल रही है.
कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगा यौन शोषण का आरोप, तेज हुई सियासी बयानबाजी
Advertisement