उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अक्सर अपने फैसलों की वजह से चर्चा में रहता है. एक बार फिर वह देशवासियों को अनोखा आदेश दिया है. किम को बच्चों के अच्छे नाम रखना पसंद नहीं है. इसलिए उसने देश में एक नया नियम लागू करने का ऐलान किया है.
Advertisement
Advertisement
तानाशाह किम जोंग उन चाहता है कि उत्तर कोरियाई बच्चों का नाम बम, बंदूक और मिसाइल के नाम पर रखा जाए. ऐसा इसलिए है क्योंकि बच्चों के नाम से कोमलता नहीं बल्कि देशभक्ति झलके. रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया में यह अनिवार्य कर दिया है कि बच्चों का नाम नाजुक और सॉफ्ट साउंड करने की जगह पर गन, वफादारी, बम, सैटेलाइट जैसे नाम रखे जाएं. जिन लोगों के नाम प्यार, खूबसूरती से जुड़े हैं उनके नाम भी बदलने का आदेश दिया गया है.
नए फरमान से लोग परेशान
उत्तर कोरियाई परेशान हो रहे हैं क्योंकि अधिकारी उनसे अपने बच्चों के नाम बदलने के लिए कह रहे हैं. यह सिलसिला पिछले महीने की नोटिस के बाद शुरू हुआ है, जिसके बाद से लोगों पर अपने बच्चों के नाम बदलने के लिए लगातार दबाव डाला जा रहा है. लोग उसके खिलाफ शिकायत भी कर रहे हैं लेकिन उनमें से कोई भी तानाशाह के आदेश के आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
11 दिन हंसने पर रोक
उत्तर कोरिया ने पूर्व तानाशाह किम जोंग की मौत की 10वीं बरसी पर 11 दिनों के शोक का आदेश दिया है. इस दौरान देश के लोगों के हंसने, शॉपिंग करने और शराब पीने पर प्रतिबंध रहेगा.
यूपी: मथुरा की मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान, जिला प्रशासन सतर्क
Advertisement