अहमदाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों ने हंगामा खड़ा कर दिया है. संबित पात्रा के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खड़गे के बयान पर निशाना साधा है. अहमदाबाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनावों में अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही है. आज के दौर में पीएम गुजरात की अस्मिता की प्रतीक हैं. लेकिन कांग्रेस बिना सोचे-समझे जिस तरीके से उन पर आरोप लगा रही है यह स्वस्थ राजनीति की निशानी नहीं है.
Advertisement
Advertisement
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए जिस शब्द का इस्तेमाल किया वह अकेला उनका नहीं था. यह पूरी कांग्रेसी मानसिकता का नतीजा है. उन्होंने कहा कि किसी को रावण कहना घटिया बात है. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. बीजेपी ध्रुवीकरण की राजनीति में विश्वास नहीं करती है. गुजरात की जनता इसका जवाब देगी.
गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत रही है. कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. आप अपना पांव जमाने के लिए चुनाव लड़ते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोग बीजेपी को 2-तिहाई बहुमत से जिताएंगे.
इसके अलावा राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम ने 2014 से केंद्र में सरकार बनाने के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है. आज हम दुनिया की टॉप 5 इकोनॉमिक्स में हैं. भारत में 83.3 अरब डॉलर का निवेश हुआ है.
#राजकाज: बीजेपी को सदाबहार फल देने वाला कच्छ इस बार फिफ्टी-फिफ्टी के मूड में
Advertisement