प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रह्लाद मोदी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 भाई-बहनों में प्रह्लाद मोदी चौथे नंबर पर हैं. प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में किराने की दुकान चलाते हैं और उनका टायर का शोरूम भी है.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी की एक बहन और 4 भाई हैं. सोमाभाई मोदी, अमृतभाई मोदी, पंकजभाई मोदी, प्रह्लादभाई मोदी और बहन वसंतीबेन मोदी, सोमाभाई मोदी पीएम के बड़े भाई हैं जो स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जबकि पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई अमृत मोदी एक निजी कंपनी में मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे, वह भी अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
पीएम मोदी अपने भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. उसके बाद चौथे नंबर पर प्रह्लाद मोदी आते हैं, जो फिलहाल स्वास्थ्य उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. पंकज मोदी पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई हैं.
पीएम मोदी की मां का 30 दिसंबर को निधन
पीएम मोदी की मां हीराबा को बीमारी के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन 30 दिसंबर को उनको इलाज के दौरान निधन हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां हीराबा के निधन की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी.
UN की बैठक में शामिल हुआ नित्यानंद का देश ‘कैलाशा’, भारत के खिलाफ उगला जहर
Advertisement