दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार बेहद शर्मनाक है. ‘बेटी बचाओ बस ढोंग है. असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प के बाद का एक वीडियो साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है. ‘बेटी बचाओ’ बस ढोंग है! असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है.”
देश के खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव बहुत ही शर्मनाक है।
‘बेटी बचाओ’ बस ढोंग है! असल में भाजपा भारत की बेटियों पर अत्याचार करने से कभी पीछे नहीं हटी है। pic.twitter.com/TRgPyM8UbF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2023
आधी रात को क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि हाथापाई जंतर-मंतर पर रात 11 बजे हुई. इसके पीछे की मुख्य वजह फोल्डिंग बेड था. बारिश के कारण गद्दे गीले हो गए थे, इसलिए धरना स्थल पर फोल्डिंग बेड लाए जा रहे थे. पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो यह पूरा बवाल शुरू हो गया. पहलवानों के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की और महिला पहलवानों से भी बदसलूकी की गई. मीडिया से बात करते हुए फूट-फूट कर रो पड़ीं विनेश फोगाट ने कहा कि ये हमें मारना चाहते हैं.
पहलवानों ने 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प, फोगाट-पुनिया का ऐलान हम लौटा देंगे सारे मेडल
Advertisement