दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जारी है, विपक्ष लगातार मणिपुर के मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उनपर संसद परिसर में एक कौए ने हमला कर दिया. जब वह फोन पर बात कर रहे थे इसी दौरान उनके सिर पर एक कौए ने चोंच मार दी और उड़ गया.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनकी तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा है. ट्वीट में लिखा “झूठ बोले कौवा काटे. आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा!
झूठ बोले कौवा काटे ?
आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा ! pic.twitter.com/W5pPc3Ouab
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 26, 2023
कौए ने राघव चड्ढा के सिर पर मारी चोंच
यह घटना कल की है. राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के बाद बाहर निकले राघव चड्ढा फोन पर बात करने में व्यस्त थे. इसी दौरान अचानक ऊपर से एक कौआ आया और उसके सिर पर चोंच मारने की कोशिश की, राघव अचानक चौंक गए और नीचे झुक गए. एक फोटोग्राफर ने कुछ ही सेकेंड में पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
अनुराग नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लोकतंत्र पर सीधा हमला. आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को संसद परिसर में एक कौवे ने चोंच मार दी. वहीं कुछ लोगों ने इस अशुभ करार दिया है और कुछ यूजर्स ने राघव को लेकर अपनी संवेदना भी जताई है.
पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का 64 साल की उम्र में निधन, लंबे वक्त से चल रहे थे बीमार
Advertisement