राज्यसभा की कार्यवाही आज शुरू होते ही एक बार फिर हंगामे के भेंट चढ़ गई, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जिसकी वजह से राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. मामला तब बिगड़ गया जब आप सांसद सुशील गुप्ता टमाटर की माला पहनकर आ गए. इसके बाद सदन में भारी हंगामा हुआ, जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही रोक दी गई.
Advertisement
Advertisement
आप सांसद सुशील गुप्ता ने एक ट्वीट कर लिखा “हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता.” पूरा देश महंगाई से जल रहा है. सरकार सिर्फ चुनाव प्रबन्धन में लगी है. टमाटर 250 रुपये किलो से ऊपर बिका रहा है, अदरक 350 रुपये के ऊपर बिक रही है. पूरा देश हर चीज की महंगाई से परेशान है, पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं. सरकार न मणिपुर पर चर्चा कर रही है, न महंगाई पर, तो आज सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए मैंने ये आभूषण पहने हैं.”
ग़रीब लोगों का ख़ून चूस रही ‘Modi की महंगाई डायन’‼️
Modi सरकार का ध्यान महंगाई की तरफ आकर्षित करने के लिए टमाटर और अदरक की माला पहन कर संसद पहुँचे AAP MP @DrSushilKrGupta pic.twitter.com/FkLEQxQAe7
— AAP (@AamAadmiParty) August 9, 2023
लोकसभा में सांसदों ने स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि
लोकसभा सांसदों ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की याद में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन रखा. विपक्षी सांसदों ने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन की याद में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा जापान में परमाणु बमबारी की 78वीं बरसी पर हिरोशिमा और नागासाकी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई.
Advertisement