मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से राजनीति लगातार गरमाई हुई है. महाराष्ट्र के सियासी गलियारे में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. एनसीपी से बगावत करने के बाद बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन वाली सरकार में शामिल होने के बाद से अजित पवार लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बगावत करने के बाद अजित पवार चार दिन में तीन बार अपने चाचा से बागी नेताओं के साथ मुलाकात कर चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
क्यों हुई मुलाकात?
जानकारी के मुताबिक, अजित पवार करीब दो दर्जन विधायकों के साथ शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं. उनके साथ बगावत करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं. हालांकि, ये मुलाकात क्यों हो रही है इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन चर्चा है कि यह बैठक बगावत करने वाले नेताओं को एनसीपी से बर्खास्तगी और अयोग्यता के नोटिस के मुद्दे पर हो रही है.
बैठक के बाद प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा?
इससे पहले भी बागी गुट के नेताओं ने शरद पवार से मुलाकात की थी, जिसके बाद एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि हमारी बैठक सफल रही है. शरद पवार ने हमारी सारी बातें शांति से सुनीं. हम उनका आशीर्वाद लेने आये थे. उन्होंने कहा कि हमने उनसे यह तय करने का आग्रह किया कि एनसीपी कैसे एकजुट हो सकती है. हालांकि, पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम सभी शरद पवार का सम्मान करते हैं.
गौरतलब है कि पार्टी में बगावत के बाद अपने ग्रुप के नेताओं को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा था कि भाजपा ने जो शिवसेना के साथ किया अब वही हमारी पार्टी के साथ कर रही है. अगर अजित पवार किसी बात से सहमत नहीं थे तो उनको मुझसे बात करनी चाहिए थी. जिस किसी ने भी गलत काम किया है उनको सजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. जिन विधायकों ने अलग होने का फैसला किया, उन्होंने हमें विश्वास में नहीं लिया. अजित पवार गुट ने किसी भी प्रक्रिया का पालन नहीं किया है. हमें सत्ता की भूख नहीं है इसलिए हम बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते हैं.
Advertisement