दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी समर्थकों और मतदाताओं राक्षस करार देते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है. सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं… सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई है.
Advertisement
Advertisement
सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वहां उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरते हुए कहा कि युवा न्याय के लिए गर्मी में चलने से नहीं डरते बल्कि सरकार की ज्यादतियों से डरते हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. यही कारण है कि हम इन युवाओं के लिए न्याय मांगने के लिए 17 किलोमीटर पैदल चले. आप उन्हें परीक्षा में बैठने के अवसर से भी वंचित कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और जेजेपी राक्षसों की पार्टी है.जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं…
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के बयान पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही सोच सकता है. मुझे लगता है ये असंसदीय भाषा है, हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे.
#WATCH कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं…’अफजल गुरु’ को ‘अफजल गुरु जी’ और उनकी पार्टी के सदस्य ‘ओसामा’ को ‘ओसामा जी’ कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और ‘भारत माता’… https://t.co/kb5wYVkeuv pic.twitter.com/93iwfebiAp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं…’अफजल गुरु’ को ‘अफजल गुरु जी’ और उनकी पार्टी के सदस्य ‘ओसामा’ को ‘ओसामा जी’ कहने वाले रणदीप सुरजेवाला ने अब भारतीय मतदाताओं को गाली देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी विदेशी धरती पर कहती है कि लोकतंत्र मर गया है और ‘भारत माता’ की हत्या हुई है. अब रणदीप सुरजेवाला कह रहे हैं कि भाजपा को वोट देने वाली जनता राक्षस प्रवृत्ति की है. लोकतंत्र में नागरिक भगवान का रूप होते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें राक्षस बता रही है. इससे पता चलता है कि कांग्रेस किस अहंकार में जी रही है.
वहीं इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. कांग्रेस नेता जनता को राक्षस कह रहे हैं… क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग “राक्षस” हैं? आप (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) क्या मानते हैं? क्या आप जनता को “राक्षस” मानते हैं? भाजपा जनता को भगवान मानती है. मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, वहां रहने वाले लोग मेरे भगवान हैं और हम उस भगवान के पुजारी हैं. आप अपने आप को भगवान मानते हैं. क्या यही आपकी ‘मोहब्बत की दुकान’ है?
महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 18 मरीजों की मौत, सीएम शिंदे ने दिए जांच के आदेश
Advertisement