दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष एकजुट हो गया है, कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक आज से शुरू होने वाली है. इसमें समान विचारधारा वाले 26 राजनीतिक दल के नेता हिस्सा लेने वाले हैं. लेकिन विपक्ष की महाजुटान पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बैठक को लेकर कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहा है. विपक्ष की एकता के पीछे ना कोई मुद्दा है, ना कोई विषय है. मोदी जी की लोकप्रियता से भयभीत होकर, एक साथ खड़े होकर फोटो खींचवाकर जनता को गुमराह करने का विपक्ष असफल प्रयास कर रहे हैं. जब बिना किसी विषय के कोई गठबंधन होता है, उसे बेमेल गठबंधन कहते हैं और ये बेमेल गठबंधन चुनाव से पहले टूट जाएगा.
किस हद तक जाएगा यह अवसरवादी गठबंधन?
वहीं इस बैठक को लेकर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ वामपंथियों और कांग्रेस के भी कार्यकर्ता मारे गए. लेकिन बंगाल हिंसा पर कांग्रेस और सीताराम येचुरी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. दिल्ली में बाढ़ में डूबे लोगों पर, बंगाल में लोकतंत्र की हत्या, तानाशाही और निरंकुशता पर कांग्रेस और CPI एवं CPM खामोश हैं. लेकिन अब यही अवसरवादी गठबंधन बेंगलुरु में मिल रहा है. केजरीवाल जी हर बात के लिए केंद्र सरकार पर दोषारोपण करते रहते हैं, हम उनसे पूछते हैं कि आपने क्या किया? कांग्रेस इस मामले पर चुप है. क्या अवसरवादी गठबंधन इस हद तक चला जाएगा? बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की एक बैठक हो रही है. ये कितनी पीड़ा की बात है कि दिल्ली डूबी हुई है, लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं और अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु चले गए हैं.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर कहा कि वे इसे महागठबंधन बोल रहे हैं लेकिन इस महागठबंधन न कोई बंधन है न ही महा है. वे मोदी को नीचा दिखाना चाहते हैं लेकिन ये असंभव है क्योंकि आम जनता, गरीब लोग, किसान, महिलाओं को योजनाएं याद हैं जो उन तक पहुंच रहे हैं जिसका लाभ उन्हें हर महीने मिल रहा है.
विपक्ष की बैठक पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी का 2024 तक कोई दूसरा विकल्प नहीं है. जनता के सामने जब एक ठोस एजेंडा लेकर बात न की जाए तब तक कहां से कोई विकल्प दिखेगा.
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो घुसपैठिए ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement