मुंबई: एनसीपी में बड़ी बगावत के बाद शरद पवार अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने के लिए एक्टिव मोड में आ गए हैं. वह महाराष्ट्र का दौरा शुरू कर दिया है. शरद पवार की रणनीति बागी विधायकों के इलाकों में जाकर शक्ति प्रदर्शन करने की है. इसकी शुरूआत उन्होंने मराठवाड़ा के बीड से की है यह इलाका अजित पवार खेमे के धनंजय मुंडे का विधानसभा क्षेत्र है. लेकिन अब शरद पवार के खिलाफ अजित गुट के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है.
Advertisement
Advertisement
एक वक्त में शरद पवार के करीबी रहे दिलीप वलसे पाटिल ने अपने एक बयान में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे शरद पवार के समर्थक नाराज हो सकते हैं. दरअसल, दिलीप पाटिल ने शरद पवार के राजनीतिक कद पर सवाल उठाए और चुटकी ली कि शरद पवार कभी भी अपने दम पर राज्य में सरकार नहीं बना पाए. इतना ही नहीं पाटिल ने दावा करते हुए कहा कि राज्य की राजनीति में जल्द ही भूचाल आने वाला है.
शरद पवार के राजनीतिक कद पर उठाया सवाल
रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र अंबेगाम के माचर में आयोजित एक कार्यक्रम में पाटिल ने कहा कि हमें हमेशा बताया गया कि पवार साहब देश के सबसे बड़े नेता हैं. लेकिन दूसरी ओर पार्टी को शरद पवार के नेतृत्व में कभी भी महाराष्ट्र में सत्ता नहीं मिली. कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों ने अपने दम पर सरकारें बनाई हैं, जिनमें मायावती और ममता की पार्टी भी शामिल है.
राज्य की राजनीति में जल्द आएगा भूचाल
एनसीपी नेता ने आगे कहा कि दूसरी तरफ एक बड़ा नेता होने के बावजूद हम विधानसभा में केवल 60-70 सीटें ही जीत पाए. एनसीपी हमारी पार्टी है और जब चुनाव आयोग पार्टी के चुनाव चिन्ह पर फैसला करेगा तो राजनीति में भूचाल आ जाएगा. गौरतलब है कि दिलीप वलसे पाटिल उन नौ एनसीपी विधायकों में से हैं, जो अजित पवार के नेतृत्व में राज्य की शिवसेना बीजेपी सरकार में शामिल हुए थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने दी भारत को धमकी, कहा- राष्ट्रपति बना तो भारतीय उत्पादों पर लगाएंगे भारी टैक्स
Advertisement