मुंबई: महागठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक खत्म हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि चौथी बैठक दिल्ली में जल्द होगी. मुंबई में आयोजित दो दिवसीय इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. माना जा रहा था कि इस बैठक में संयोजक के नाम का ऐलान हो सकता है. लेकिन संयोजक के नाम का ऐलान नहीं किया गया बल्कि 13 सदस्यों वाली एक समन्वय समिति बनाने की घोषणा की गई है. बैठक के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया गया, आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
Advertisement
Advertisement
भगवान से भी बड़ा समझने वालों का पतन निश्चित
गठबंधन की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित होता है. अब सबको लग रहा है कि INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है. यहां जितने लोग आए हैं सब देश को बचाने के लिए आए हैं, कोई पद के लिए नहीं आया है.
पीएम कभी भी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे- खड़गे
वहीं इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पटना, बेंगलुरु के बाद मुंबई में हमारी बैठक हुई, हम सबका उद्देश्य एक ही है कि महंगाई, बेरोजगारी के लिए हम कैसे लड़ें. मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे. कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि कैसे अडानी की आमदनी बढ़ गई है. हमारा जो संकल्प है हम उसी आधार पर काम करेंगे, हर जगह बैठक करेंगे और हर राज्य की राजधानी में जाएंगे.
किसी भी वक्त चुनाव का ऐलान कर सकती है भाजपा
बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही तय कर लिया गया है कि हम अभी से तेजी से काम शुरू कर देंगे. कोई ठिकाना नहीं है चुनाव समय से पहले भी हो सकता है इसलिए हम लोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा. बैठक में आज तय हुआ है कि अब नियमित रूप से जगह-जगह जाकर हम अपना प्रचार-प्रसार का काम करेंगे. अब सभी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, जिसका नतीजा होगा कि जो केंद्र में हैं, वे अब हारेंगे.
हम अपना नुकसान कर इंडिया को जिताएंगे- लालू प्रसाद
INDIA गठबंधन की तीसरी महाबैठक के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे. हम राहुल गांधी को विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे. कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे.
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री के घर पर युवक की हत्या, परिजनों ने कौशल किशोर के बेटे पर लगाया गंभीर आरोप
Advertisement