जयपुर: राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता सचिन पायलट लगातार बारी रुख अपनाए हुए हैं. इस बीच भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा ने भी मोर्चा खोल दिया है. भाजपा सात जून को सचिवालय का घेराव करेगी. इसकी जानकारी देते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि पिछले चार साल में मुख्यमंत्री के शासन में आईटी विभाग में हजारों करोड़ के घोटाले हुए हैं. इन घोटालों के खिलाफ 7 जून को बीजेपी मुख्यालय से सचिवालय तक पैदल मार्च निकाला जाए और फिर सचिवालय के बाहर धरना दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
राठौड़ ने कहा कि धरने का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि योजना भवन के तहखाने में रखी अलमारी से 2.31 करोड़ नकद और एक किलो सोना बरामद होने से यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे करोड़ों रुपये का घोटाला हो रहा है और वह फिर भी खामोश हैं.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने प्रदेश सरकार के आईटी विभाग में चार बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया है. इन घोटालों के पर्याप्त सबूत भी पेश किए गए हैं, जिनमें साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए के घोटाले सामने आए हैं. इसी तरह भाजपा के पास सरकार के अन्य विभागों में दर्जनों घोटालों के भी दस्तावेज हैं. अब हर हफ्ते सरकार को बेनकाब करते हुए बड़े घोटालों का पर्दाफाश करने का सिलसिला जारी रहेगा. सात जून को होने वाले प्रदर्शन में जयपुर के भाजपा नेता व कार्यकर्ता ही शामिल होंगे.
पायलट भी राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर चुके हैं
कांग्रेस नेता सचिन पायलट वसुंधरा राजे के शासन में हुए भ्रष्टाचार की जांच का मांग कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एक दिन का उपवास भी किया था, लेकिन जब राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो उन्होंने जनसंघर्ष यात्रा निकालने का ऐलान किया था. 5 दिन की यात्रा खत्म हो गई है और अब उन्होंने एक बार फिर से गहलोत सरकार को 15 दिन में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है नहीं तो फिर से राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.
ममता बनर्जी से मिले केजरीवाल, कहा- हम जानते हैं राज्यपाल कैसे चुनी हुई सरकार को तंग करते हैं
Advertisement