दिल्ली: आज का दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है. 9 अगस्त 1942 में आज ही के दिन महात्मा गांधी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की शुरुआत की थी. भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा सांसदों ने हाथों में पोस्टर लेकर ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो’ और ‘तुष्टीकरण भारत छोड़ो’ के नारे लगाए गए.
Advertisement
Advertisement
इस मौके पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इन 75 सालों में कांग्रेस और उनके समर्थन वाली पार्टियों ने देश को तीन चीजें दीं जो देश को दीमक की तरह खा रही हैं. एक है वंशवाद, दूसरा है भ्रष्टाचार, तीसरा है तुष्टीकरण. अल्पसंख्यकों को गुमराह करके वोट बैंक की राजनीति हो रही है और वे देश में नीतियों को लागू नहीं होने दे रहे.
#WATCH दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
सांसदों द्वारा ‘भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो’ और ‘तुष्टीकरण भारत छोड़ो’ के नारे लगाए गए। pic.twitter.com/yBSTxwsKkg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
वहीं इस मौके पर भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्विट इंडिया मूवमेंट के 5 वर्ष के बाद देश आज़ाद हुआ और उसके बाद राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं बनी लेकिन कुछ ही समय बाद इसमें भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद का घुन लग गया. इसके कारण राष्ट्र में जो सामाजिक न्याय होना चाहिए था वह नहीं हुआ. हमें आज फिर से क्विट इंडिया की तर्ज पर शपथ लेने की ज़रूरत है.
संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि 65 साल इन लोगों का शासन रहा, उसमें सारे वंशवादी रहे, परिवारवादी रहे. हमें भी भ्रमित करते रहे, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी आए, 2014 के बाद पता चला कि हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए गायब हो जाते थे. गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषित आज तरक्की कर रहा है. आज समस्त भाजपा और पूरा भारत कह रहा है- हे घमंडिया, छोड़ो इंडिया.
वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि 1947 में हम आज़ाद हुए और इसके लिए गांधी जी ने 1942 में क्विट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की, लेकिन आज़ादी के बाद कई चीज़ें सही नहीं हुई और भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, वोट बैंक पॉलिटिक्स और वंशवाद का कलंक लगा. अब समय आ गया है कि देश को आगे ले जाना है तो इन्हें खत्म करना होगा और आज इसका आह्वान किया गया है.
Advertisement