लोकसभा चुनाव से पहले इस साल विभिन्न राज्यों में चुनाव होने हैं. पीएम मोदी राजस्थान का लगातार दौरा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी तरह-तरह की कोशिशों में लगी हुई है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान की जनता को राहत देते हुए सीएम गहलोत ने बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है.
Advertisement
Advertisement
इस बारे में गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन व जनता से बात करने पर फीडबैक आया कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए. मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है. 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा.
सीएम गहलोत ने एक बयान साझा करते हुए आगे कहा कि 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा. खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी.
इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. भाजपा सत्ता हासिल करने की कोशिशों में जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी कांग्रेस भी चुनावी तैयारियों का खाका तैयार कर रही है. कांग्रेस ने गहलोत और पायलट के बीच जारी लड़ाई को खत्म करने की कोशिश की है. बीते दिनों दोनों नेताओं ने पार्टी के अध्यक्ष खड़गे से अलग-अलग मुलाकात कर साथ में मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
मणिपुर हिंसा की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे, शांति समिति भी बनेगी: अमित शाह
Advertisement