दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने प्रतिक्रिया दी है. इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी ठहराया गया है और तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है. इतना ही नहीं एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट के फैसले के बाद इमरान का राजनीतिक करियर संकट में है. वह अगले 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
कार्ति चिदंबरम ने ये ट्वीट किया
कार्ति पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया कि मुख्य विपक्षी नेता को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पाकिस्तान भी भारत का मॉडल अपना रहा है. कांग्रेस सांसद ने यह प्रतिक्रिया इमरान खान की गिरफ्तारी के कुछ मिनट बाद दी. कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान को लाहौर के जमान पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया है.
Pakistan following the India model in preventing the principal opposition leader from contesting elections. https://t.co/vhmNtxyday
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) August 5, 2023
इमरान खान को 3 साल की जेल और 1 लाख का जुर्माना
गौरतलब है कि तोशाखाना मामले में इमरान खान को 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है. साथ ही उन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना नहीं देने पर उनको 6 माह जेल में अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. कोर्ट ने यह भी कहा कि इमरान खान ने जानबूझकर फर्जी जानकारी दी थी.
क्या तोशखाना मामला?
तोशाखाना पाकिस्तान में एक सरकारी विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों, विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों के उपहार रखे जाते हैं. प्रधानमंत्री रहते हुए इमरान खान पर तोशाखाने में रखे उपहारों को कम कीमत पर खरीदने और फिर उन्हें बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप लगा था. 2018 में इमरान खान पीएम बने थे. अरब देशों की अपनी यात्रा के दौरान, उन्हें वहां के शासकों से महंगे उपहार मिले थे. इमरान ने उन्हें तोशेखाना में जमा कर दिया था. लेकिन बाद में इमरान खान ने उन्हें तोशेखाना से सस्ते दाम पर खरीद कर मुनाफे में बेच दिया था. पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने कानूनी प्रक्रिया की अनुमति दी थी.
चुनाव आयोग ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने ये तोहफे 2.15 करोड़ रुपया में खरीदा था और 5.8 करोड़ रुपया में बेच दिया था. उपहारों में एक ग्रेफ घड़ी, कफलिंक की जोड़ी, एक महंगा पेन, एक अंगूठी और चार रोलेक्स घड़ियाँ शामिल थीं.
कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति, कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद
Advertisement