कोलकाता: केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए एक अध्यादेश लाई, जिसके पास दिल्ली में सेवा करने वाले DANICS के सभी अधिकारियों और ग्रुप ए अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग की सिफारिश करने की शक्ति होगी. केंद्र के इस फैसले के खिलाफ केजरीवाल लगातार विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर सहयोग की मांग कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
कल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कोलकाता पहुंचे थे. यहां वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय नबान्न में मुलाकात की इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP नेता संजय सिंह, राघव चड्ढा और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी मौजूद रही.
सीएम ममता से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू में देखा कि राज्यपाल कैसे सरकार को तंग कर रहे हैं. दिल्ली में इन्होंने जो किया वह जनतंत्र के खिलाफ है. देश की जनता को इस अहंकारी सरकार को हटाना चाहिए. मैं दीदी का धन्यवाद करूंगा कि राज्यसभा में इन्होंने कहा कि वे हमारा समर्थन करेंगी. राज्यसभा में अगर यह बिल गिर जाता है तो यह 2024 से पहले सेमीफाइनल होगा.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी केंद्र सरकार जो दिल्ली सरकार के खिलाफ अध्यादेश लेकर आई है उसका हम विरोध करेंगे और मैं सभी पार्टियों को भी इसपर साथ आने का आग्रह करती हूं.
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया से साफ शब्दों में कहा- मंदिरों पर हमले बर्दाश्त नहीं
Advertisement