मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हिंदुत्व की बहस ने जोर पकड़ लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर पहले ही कह चुके हैं कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां 80 फीसदी हिंदू ही रहते हैं. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हिंदुत्व शब्द को सावरकर ने ही बनाया था. कोई नरम या कठोर हिंदू धर्म नहीं है. इसका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की शपथ लेकर हिंदुत्व की बात करने वाले लोगों को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम बजरगंज दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे (अगर हम मध्य प्रदेश में चुनाव जीतते हैं) क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं बख्शेंगे.
इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने कमल नाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. कमल नाथ ने कहा कि देश का 80 फीसदी हिस्सा हिंदू है, ऐसे में यह हिंदू राष्ट्र ही है. इस मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने कहा, क्या हिंदुओं की संख्या गिनना गलत है? दिग्विजय ने यह भी कहा कि कुछ लोग मेरे और कमल नाथ जी के बीच विवाद पैदा करना चाहते हैं. लेकिन हम चार दशकों से एक साथ काम कर रहे हैं और कोई भी प्रतिद्वंद्वी अभी तक सफल नहीं हुआ है. हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे.
इस साल के अंत में चुनाव
मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एमपी में शानदार जीत हासिल की थी. कमलनाथ को राज्य का सीएम बनाया गया था. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बगावत कर दी थी जिसकी वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी. उसके बाद वह मार्च 2020 में अपने कुछ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. अब इस बार फिर कांग्रेस राज्य की सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है. भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमलावर है.
शिमला: शिव मंदिर के मलबे से 14 शव बरामद, अब भी कुछ शव मिलने की संभावना, सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement