दिल्ली: पिछले कई दिनों से राजधानी दिल्ली बाढ़ की चपेट में है, दिल्ली में बाढ़ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल हथिनी कुंड बैराज से बेतहाशा पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. अब इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है और भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार किया है.
Advertisement
Advertisement
दिल्ली सीएम केजरीवाल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि ये दोषारोपण उचित नहीं और न ही ये राजनीति करने का समय है. अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को पत्र लिखकर लिखा कि हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जाने वाले पानी को रोकने के लिए वो हस्तक्षेप करें. अगर ये केवल राजनीतिक मंशा से ही पत्र लिखा गया है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़ने के सवाल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अभी जो बाढ़ आया है वो प्राकृतिक आपदा है, इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. पहाड़ी राज्यों में जो बारिश हुई है, अचानक उसका प्रभाव हमारी नदियों में बढ़ा है. यमुना में 1 लाख क्यूसेक पानी था जो अगले दिन अचनाक 3.70 लाख क्यूसेक हो गया. जहां तक पानी छोड़ने का सवाल है, हमने अरविंद केजरीवाल को बताया है कि बैराज में एक सीमित मात्रा में पानी को नियंत्रित कर सकते हैं. बैराज की क्षमता 1 लाख क्यूसेक पानी की है, उससे अधिक जो भी पानी होगा उसे रोकना मुश्किल है. वहां से पानी छोड़ने के बाद सबसे पहले हरियाणा खुद प्रभावित हुआ है. हमारे कुछ ज़िलों के बाद दिल्ली आता है. इससे हम खुद प्रभावित हैं. उन्हें(अरविंद केजरीवाल) इस प्रकार का विषय नहीं रखना चाहिए कि पानी ज्यादा छोड़ा गया है.
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली ने उन लोगों को वोट दिया है जो दिल्ली की मदद के लिए आज तैयार नहीं हैं. हर समय जब विपदा आती है तब काम करने की जगह वे(AAP) बोलते हैं कि ये गृह मंत्रालय का काम है, ये LG ने किया है, हरियाणा पानी छोड़ रहा है, पर काम नहीं करते. उनके बयान में पंजाब खो जाता है. कोरोना के समय में केंद्र ने उन्हें ऑक्सीजन दिया था लेकिन उनके पास ऑक्सीजन रखने के पर्याप्त साधन नहीं थे.
वहीं दिल्ली में बाढ़ के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि इसी दोषारोपण की वजह से दिल्ली के लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अरविंद केजरीवाल जी न पत्र लिखकर कहा कि हथिनी कुंड से पानी न छोड़ा जाए. क्या हरियाणा के लोग डूब जाएं? वहां से पानी छोड़ा जाना था और पानी आगे निकलना था. आपने नाले साफ नहीं किए, आप अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर का रख रखाव नहीं रखते तो इसका खामियाजा लोगों को भुगता था.
चांद के सफर पर रवाना हुआ चंद्रयान-3, 50 दिन बाद चंद्रमा की सतह पर उतरेगा
Advertisement