महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर जारी हंगामा बेरोकटोक जारी है, कोल्हापुर सहित कई जगहों पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इस बीच इस विवाद को लेकर राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत में मौजूद मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं, औरंगजेब और उसके वंशज बाहर से आए थे. फडणवीस ने कहा कि इस देश के मुसलमानों ने औरंगजेब को कभी स्वीकार नहीं किया.
Advertisement
Advertisement
महाराष्ट्र के नागपुर में एक समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे राजा केवल छत्रपति शिवाजी महाराज हैं. हमारे पास दूसरा राजा नहीं हो सकता, भारत में मुसलमान औरंगजेब के वंशज नहीं हैं. औरंगजेब और उसके वंश बाहर से आए थे. इस देश का मुसलमान जिसके पास राष्ट्रीय विचार हैं, उसने औरंगजेब को कभी स्वीकार नहीं किया. वे केवल छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं.
उद्धव ठाकरे से सवाल
इस बीच, देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद जिले में औरंगजेब की कब्र पर जाने के लिए वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश अंबेडकर पर भी निशाना साधा और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या उन्होंने ही इसकी मंजूरी दी थी. इस साल की शुरुआत में, ठाकरे और अंबेडकर की पार्टियां एक साथ आई थीं.
फडणवीस के इस बयान पर मचा हंगामा
बीते दिनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ युवकों के व्हाट्सएप स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ था, इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र के कुछ ज़िलों में औरंगज़ेब की औलादें पैदा हुई हैं. वे औरंगज़ेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं. इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है. सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं. इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे, परिस्थिति नियंत्रण में है. लोगों से अपील है कि वे क़ानून अपने हाथ में न लें. उनके इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ था और अब उन्होंने इसमें सुधार करते हुए नया बयान दिया है.
हिंसा की आग में झुलस रहा मणिपुर, इंफाल और कांगपोकपी में सुरक्षाबल और उग्रवादियों के बीच झड़प
Advertisement