संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी रहा. लोकसभा में भारी हंगामे के के बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. लेकिन राज्यसभा में अभी भी कार्यवाही जारी है लेकिन वहां भी हंगामा देखने को मिल रहा है. विपक्ष लगातार मणिपुर के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी ओर केंद्र विपक्ष पर चर्चा के भागने का आरोप लगा रहा है.
Advertisement
Advertisement
लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
जानकारी के मुताबिक, संसद भवन में हंगामे के मद्देनजर कार्यवाही में बार-बार होने वाले व्यवधान को सुलझाने के उद्देश्य से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सभी दलों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई। pic.twitter.com/q4pp1RDEm9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25, 2023
पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को दी सलाह
बीजेपी की संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सलाह दी कि विरोध प्रदर्शन करना विपक्ष का काम है. उन्हें ऐसा करने दीजिए और आप अपना काम कीजिए. हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मणिपुर मामले पर विपक्ष चर्चा करना ही नहीं चाहता है. सदन में सब चर्चा के लिए आते हैं लेकिन कांग्रेस और इनके कुछ साथियों को चर्चा और बहस करने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है.
दिल्ली: कोर्ट ने एयर होस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में गोपाल कांडा को किया बरी
Advertisement