दिल्ली: आज जब अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी तो सरकार विपक्ष पर तीखे हमलों के साथ अपनी उपलब्धियों का बखान करेगी. इसके अलावा विपक्ष सरकार की कमियां गिनाकर उसे घेरने की कोशिश करेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement
केंद्र सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल में पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं और संख्या के लिहाज से सरकार को कोई खतरा नहीं है. जब आज संसद में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. कांग्रेस के मुताबिक पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान पार्टी की ओर से मुख्य वक्ता की भूमिका निभाएं. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि राहुल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू कर सकते हैं.
विपक्ष सरकार की कमियां गिनाकर उसे घेरने की कोशिश करेगा
इस बीच सरकार विपक्ष पर हमले के साथ अपनी उपलब्धियों का बखान करेगी. इसके साथ ही विपक्ष सरकार की कमियां गिनाकर उसे घेरने की कोशिश करेगी और कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रस्ताव पेश करने वाले गौरव गोगोई स्पीकर से अनुरोध करेंगे कि उनकी जगह राहुल गांधी को बहस शुरू करने की अनुमति दी जाए. अविश्वास प्रस्ताव पर आज दोपहर 12 बजे चर्चा होगी. तीन दिन में 18 घंटे की चर्चा होगी. इसके अलावा पीएम मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे. बीजेपी की ओर से निशिकांत दुबे पहले वक्ता होंगे.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कर सकते हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि राहुल गांधी क्या कहते हैं. उन्होंने मणिपुर का दौरा किया है और इस दौरान भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की है. वे मणिपुर में अर्थव्यवस्था की स्थिति और जमीनी स्थिति को जानते हैं. इसलिए, उनके पास बहुत मूल्यवान दृष्टिकोण है जिसे सुनने के लिए हम सभी उत्सुक हैं.
दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में भी पास, समर्थन में 131 और विरोध में पड़े 102 वोट
Advertisement