बारिश की आशंका के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल भोपाल में होने वाला रोड शो स्थगित कर दिया गया है. यह रोड शो 500 मीटर लंबा था. अब पीएम मोदी भोपाल में सिर्फ दो कार्यक्रम में शामिल होंगे. पहले वह वंदे भारत ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद वह बूथ स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम जाएंगे. उसके बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
Advertisement
Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण प्रधानमंत्री मोदी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है. जल्द ही मौसम की को देखते हुए दौरे की नई तिथि तय की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल का दौरा यथावत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कल के मध्य प्रदेश दौरे के दौरान नेशनल सिकल सेल मिशन लॉन्च करेंगे. देश के 17 राज्यों में रहने वाले 7 करोड़ से अधिक जनजातीय भाई-बहनों में सिकल सेल विशेष दिखाई देता है. जब देश आजादी की शताब्दी मना रहा हो तब तक देश सिकल सेल मुक्त बने इसके लिए, इस कार्यक्रम के तहत सभी जनजातीय भाई-बहनों की स्क्रिनिंग की जाएगी. इससे भविष्य में सिकल सेल को बढ़ने से रोक पाएंगे. कल प्रधानमंत्री 1 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना का कार्ड भी देंगे.
पहले भी रद्द हुआ था रोड शो
पीएमओ ने पहले भी उनका रोड शो रद्द कर दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश का दौरा किया था. महीने के पहले हफ्ते में मोदी राजधानी भोपाल पहुंचे थे. इस दौरान उनका रोड शो कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से आरकेएमपी स्टेशन तक प्रस्तावित था. हालांकि कार्यक्रम में अचानक बदलाव हो गया था. जिसके बाद रोड शो रद्द कर दिया गया था.
जम्मू-कश्मीर में NIA की छह ठिकानों पर छापेमारी, आतंकवाद से जुड़े मामलों में हुई कार्रवाई
Advertisement