महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुए बड़े फूट पर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पूरी घटना के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. संजय राउत ने कहा- बीजेपी दबाव और आतंक की राजनीति करती है. राऊत ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे कुछ दिनों के मेहमान हैं उनको जल्द सीएम का पद छोड़ना पड़ेगा और महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री अजित पवार होंगे. उन्होंने कहा कि पहले शिवसेना में और अब एनसीपी में फूट पड़ गयी है. ये सब बीजेपी के कारण हो रहा है.
Advertisement
Advertisement
संजय राउत ने कहा कि यह बदलाव नहीं बल्कि बदले का दौर है. एकनाथ शिंदे का चेहरा आपने देखा? अजीत पवार का कैबिनेट में प्रवेश होने का मतलब है एकनाथ शिंदे जा रहे हैं, अब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. यह प्रक्रिया चल रही थी हमें पहले से पता था. इस बारे में मैंने पहले भी कहा था कि यह हो सकता है. एकनाथ शिंदे के ऊपर जो डिस्क्वालिफिकेशन की तलवार लटक रही थी वो जल्द ही गिरने वाली है. उनके साथ 16 विधायक जो गए थे वे डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे. अभी कुछ दिनों में महाराष्ट्र को एक और मुख्यमंत्री मिलेगा.
इतना ही नहीं संजय ने कहा कि ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था. भाजपा पूरे देश में जिस तरह की राजनीति करने वाली है, वो कर ले. शिवसेना को तोड़ दिया है, कल NCP को तोड़ दिया. कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं. मगर इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा. महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं.
महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर सांसद संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट) ने आगे कहा कि आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने वाला है, एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है…अजीत पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बने अजित पवार, छगन भुजबल समेत NCP के 9 दिग्गज नेता एनडीए में शामिल
Advertisement