दिल्ली: संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है, आज दूसरे दिन लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद पहली बार सदन में बोलते हुए मोदी सरकार पर जमकर वार किया, भारतीय सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है लेकिन आप इसका इस्तेमाल करना ही नहीं चाहते हैं. मैं मोदी जी से सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि अगर वह भारत की आवाज नहीं सुन रहे हैं तो किसकी आवाज सुन रहे हैं. राहुल गांधी ने रावण का उदाहरण देते हुए कहा कि रावण सिर्फ दो लोगों की बात सुनता था. वैसे ही मोदी जी भी सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए सबसे पहले कहा कि अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं. जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ था, उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा. इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच बोला था. आज भाजपा के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है.
भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी यादा को किया साझा
लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी याद को साझा करते हुए भी केंद्र की मोदी सरकार पर वार किया. उन्होंने कहा कि जब मैंने (यात्रा) शुरू की, तो मेरे दिमाग में था कि अगर मैं 10 किमी दौड़ सकता हूं तो 25 किमी पैदल चलना कोई बड़ी बात नहीं है. आज जब मैं उस भावना को देखूं तो यह अहंकार था. उस समय मेरे मन में अहंकार था. लेकिन भारत अहंकार को एक पल में मिटा देता है. 2-3 दिन में मेरे घुटनों में दर्द शुरू हो गया, पुरानी चोट थी. पहले कुछ दिन में जो भेड़िया निकला था वो चींटी बन गया, जो हिंदुस्तान को अहंकार से देखने निकला था उसका पूरा अहंकार गायब हो गया.
मणिपुर मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है. इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है. हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है. भारत एक आवाज़ है, भारत हमारी जनता की आवाज़ है, दिल की आवाज़ है. उस आवाज़ की हत्या आपने मणिपुर में की, इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की…आपने मणिपुर के लोगों को मारकर आपने भारत की हत्या की है.
राज्यसभा में पहुंचे टमाटर की माला पहनकर आप संसद, हंगामा होने पर कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
Advertisement