रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर अहम बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके को भारत में विलय करने की मांग हो रही है, इसलिए हमें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जम्मू में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन में रक्षा मंत्री ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
Advertisement
Advertisement
पाकिस्तान-चीन को राजनाथ सिंह ने आड़े हाथों लिया
पीओके को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि वहां के लोग लगातार भारत में विलय की मांग कर रहे हैं. ऐसे में हमें और कुछ करने की जरूरत नहीं है. जम्मू में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के अलावा चीन को लेकर भी बयान दिया और कहा कि हमारी सेना ने LAC पर चीन को कड़ा जवाब दिया है. पाकिस्तान की धरती से फैल रहे आतंकवाद को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि जब 2019 में पुलवामा में हमला हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मिनट के अंदर कार्रवाई करने का फैसला किया, उस घटना के बाद ही भारतीय सेना ने सीमा पार कर आतंकियों का सफाया कर दिया. राजनाथ ने साफ कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारत सीमा पार जाकर दुश्मनों को तबाह कर सकता है.
PoK में पाकिस्तानी शासन के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी ने पाकिस्तान की कमर तोड़ रखी है, वहीं राजनीतिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान का बुरा हाल देखने को मिला है. इन सबके बीच पीओके में पाकिस्तान शासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इसलिए भारत सरकार की नजर पीओके के मोर्चे पर है, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज दिया गया बयान काफी अहम माना जा रहा है. इतना ही नहीं उनके इस बयान ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है.
#WATCH | A large part of Jammu and Kashmir is under the occupation of Pakistan. The people there are seeing that on the Indian side, people are living their lives peacefully but injustice is being done to them by the Pakistan government…POK (Pakistan Occupied Kashmir) is, was… pic.twitter.com/AEbARYuoTu
— ANI (@ANI) June 26, 2023
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के साथ-साथ चीन पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से सीमा पर अतिक्रमण करता रहा है, लेकिन यह दावा गलत है कि चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा कर लिया है. हमारी वीर सेना ने सीमा पर चीन के हर इरादे को नाकाम कर दिया है.
Advertisement