कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग किया है. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि इन गंभीर आरोपों को पढ़ें और देश को बताएं कि अब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
Advertisement
Advertisement
प्रियंका गांधी का आक्रामक रुख
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट शेयर की जिसमें बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो नहीं बल्कि 10 छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के मामलों का जिक्र किया गया है. इसमें बृजभूषण के खिलाफ यौन संबंधों का भी आरोप लगाया गया है और खिलाड़ियों का कहना है कि बृजभूषण ने बार-बार उनके साथ छेड़छाड़ की है.
इससे पहले जंतर-मंतर पर भी मिलने पहुंचीं थीं प्रियंका
इससे पहले प्रियंका गांधी पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचीं थी. पहलवानों से मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था अगर 2 FIR दर्ज़ हुई हैं तो उसकी किसी को भी कॉपी नहीं मिली है. किसी को नहीं मालूम कि उस FIR में क्या लिखा है. इस शख्स(WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह) पर गंभीर आरोप हैं, तो पहले उनको पद से हटाएं.
गंभीर आरोपों का बृजभूषण कर रहे हैं सामना
एफआईआर में आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354डी और 34 का जिक्र है जिसमें एक से तीन साल तक की जेल की सजा है. पहली एफआईआर में 6 पहलवानों ने दर्ज कराई है जिसमें कुश्ती संघ के सचिव विनोद तोमर का भी नाम है. दूसरी प्राथमिकी नाबालिग के पिता की शिकायत पर आधारित है और इसमें POCSO अधिनियम की धारा 10 भी शामिल है, जिसमें पांच से सात साल की जेल की सजा हो सकती है. जिन घटनाओं का उल्लेख किया गया है वे भारत और विदेशों में कथित तौर पर 2012 और 2022 के बीच हुई हैं.
3 जुलाई को इतिहास रचेगा भारत, लॉन्च होगा चंद्रयान-3, इसरो प्रमुख ने दी अहम जानकारी
Advertisement