दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल को ‘अयोग्य सांसद’ की जगह ‘संसद सदस्य’ के रूप में अपडेट किया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद आज उनका पुराना सरकारी बंगला आवंटित किया गया है. बंगला मिलने के बाद जब उनसे पूछा गया कि घर वापस पाकर वह कितने खुश हैं तो उन्होंने कहा, ‘पूरा भारत मेरा घर है.’
Advertisement
Advertisement
लोकसभा की हाउसिंग कमेटी ने किया ऐलान
2005 से राष्ट्रीय राजधानी में राहुल का आधिकारिक पता 12, तुगलक लेन बंगला है. लोकसभा की आवास समिति ने आधिकारिक ऐलान करते हुए कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर से वही घर उनको दिया गया है.
#WATCH मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है: सांसद के रूप में अपना आधिकारिक आवास वापस पाने की मीडिया रिपोर्टों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिल्ली
राहुल गांधी असम कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक के लिए एआईसीसी मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/Z2IsTciscl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
राहुल गांधी से क्यों लिया गया था बंगला?
23 मार्च को गुजरात के सूरत की अदालत ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. उसके बाद केंद्र सरकार ने 24 घंटे के अंदर उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी. उसके बाद उनका सरकारी बंगला भी खाली करा दिया गया था. सजा के खिलाफ राहुल गांधी गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से भी उनको राहत नहीं मिली थी.
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं. इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ. ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है.
गुरुग्राम में फिर हिंसा भड़काने की कोशिश, दंगाइयों ने मीट की दुकान पर किया पथराव
Advertisement