दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्य के लोगों को महंगाई का नया झटका लगा है, सब्जियों के दाम पेट्रोल डीजल के दामों से कहीं ज्यादा हो गई हैं. जिसका सीधा असर अब लोगों पर पड़ रहा है. सब्जियों के दाम बढ़ने से गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है और खाने का स्वाद फीका पड़ गया है. सब्जियों की बढ़ती कीमतों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह 4 बजे आजादपुर मंडी का दौरा किया. इतना ही नहीं उन्होंने सब्जियों के दाम को लेकर भी लोगों से संवाद किया.
Advertisement
Advertisement
विक्रेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था
कुछ समय पहले आजादपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था. आठ मिनट के इस वीडियो में एक शख्स खाली ठेला लेकर खड़ा था. जब उससे पूछा गया कि क्या आप सुबह से यहां टमाटर लेने के लिए आए हैं. तब उस शख्स ने जवाब देते हुए कहा कि हां, मैं टमाटर खरीदने आया था, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नहीं हो रही है. टमाटर बहुत महंगा हो रहा है. टमाटर 120-140 रुपये बिक रहा है जिससे हमें नुकसान हो रहा है.
देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने 28 जुलाई को इस वेंडर का वीडियो अपने ट्विटर पर भी शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा “देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं, और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्ज़ी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है. हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा.”
पिछले महीने हरियाणा के खेतों का किया था दौरा
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत में खेतों का दौरा किया था और महिला किसानों को अपने घर पर खाने के लिए भी आमंत्रित किया था. इसके अलावा, उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं को समझने के लिए मई में हरियाणा के मुरथल से अंबाला तक एक ट्रक की सवारी भी की थी. इसके अलावा राहुल ने कर्नाटक के बेंगलुरु में गिग वर्क्स से मुलाकात की और एक डिलीवरी पार्टनर के साथ स्कूटी भी चलाई थी.
मंदी के बीच राहत की खबर, LPG कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती, जानिए नई कीमत
Advertisement