कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिका पहुंचे राहुल लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. अब भाजपा राहुल पर पटवार किया है और कहा कि भारत की आलोचना करना राहुल गांधी के लिए कोई नई बात नहीं है. इसके अलावा भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और राहुल गांधी को नफरत का बाजार फैलाना बंद कर देना चाहिए.
Advertisement
Advertisement
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज भारत का व्यापक विकास हुआ है. हमारी सरकार गरीबों और किसानों की चिंता कर रही है. भारत ने 90 हजार करोड़ रुपये के मोबाइल का निर्यात किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश बदल रहा है. उन्होंने यह भी कहा उनकी बात भारत में कोई नहीं सुनता इसलिए उनको विदेश में जाकर भारत की आलोचना करनी पड़ती है. राहुल गांधी विदेशों में भारत की प्रतिभा और छवि को खराब कर रहे हैं”. विदेशों में भारत की छवि खराब करना राहुल गांधी का लक्ष्य बन गया है. यह कोई नई बात नहीं है. लंदन, सिंगापुर, जर्मनी में जो कहा था वह अब अमेरिका में कह रहे हैं.
डेटा हैक के बारे में राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं- रविशंकर प्रसाद
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी की लोकप्रियता को स्वीकार नहीं कर सकते हैं. डेटा हैक के बारे में राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं. यह उनके निजी फोन के बारे में है. राहुल गांधी कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट गए थे, तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों को लगता है कि उनका फोन डेटा हैक हो रहा है, उन्होंने अपना फोन विशेषज्ञ समिति के सामने जमा करना होगा. लेकिन राहुल गांधी की हिम्मत नहीं हुई. जब आरोपों की जांच का समय आता है, तो राहुल गांधी सहयोग नहीं करते हैं. वह दूर भाग जाते हैं उनको डर लगता है कि कहीं सच्चाई सामने न आ जाए.
राहुल गांधी खुद संस्थाओं का सम्मान नहीं करते
आज का विषय भारत की अर्थव्यवस्था पर था, लेकिन राहुल गांधी विदेश जाकर इस तरह की बात करते हैं. भारत के नए संसद भवन का बहिष्कार करना संस्था का अपमान है. चुनाव आयोग के बारे में बुरा बोलना संस्था का अपमान है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दबाव बनाने की बात करना भी संस्था का अपमान है. क्या यह है राहुल गांधी का संस्थानों के प्रति सम्मान? राहुल गांधी खुद संस्थाओं का सम्मान नहीं करते और विदेश जाकर विलाप करते हैं.
अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं: दिल्ली पुलिस
Advertisement