तेलंगाना के खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्ताधारी पार्टी बीआरएस को बीजेपी की बी टीम करार दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम केसीआर का रिमोट कंट्रोल पीएम मोदी के पास है. इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने अब पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हद से ज्यादा बोल रहे हैं और ऐसा सिर्फ इसलिए कि उन्होंने कर्नाटक में चुनाव जीता है.
Advertisement
Advertisement
किशन रेड्डी ने किया पलटवार
रेड्डी का कहना है कि बीजेपी अगला चुनाव बीआरएस के साथ गठबंधन में नहीं लड़ेगी. राहुल गांधी द्वारा बीआरएस को बीजेपी की बी टीम बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बीआरएस से समझौता कर तेलंगाना में चुनाव लड़ा था. हम बीआरएस या कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना की जनता ने कांग्रेस को 19 सीटें दी जिसमें से 12 विधायक TRS पार्टी को बिक गए. कांग्रेस का देश में कोई भविष्य नहीं है. जनता के आशीर्वाद से हम तेलंगाना में जीतेंगे.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
तेलंगाना के खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) को बीजेपी की बी टीम करार देते हुए कहा कि उसने अपना नाम बदलकर बीआरएस रख लिया है. जिसका मतलब है बीजेपी संबंधित समिति. जब हमने संसद में किसानों का मुद्दा उठाया TRS ने भाजपा की पूरी मदद की. जो भी नरेंद्र मोदी चाहते हैं, आपके मुख्यमंत्री कर देते हैं क्योंकि आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है.
राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि केसीआर और उनकी पार्टी के नेताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों ने उन्हें बीजेपी के अधीन कर दिया है. तेलंगाना के युवाओं को एक बात समझनी चाहिए कि केसीआर अपने भ्रष्टाचार के कारण प्रधानमंत्री मोदी के नियंत्रण में हैं. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेलंगाना में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. जब हम यात्रा में यहां से निकले तो आपने अपनी पूरी शक्ति यात्रा को दी. एक तरफ हमारी विचारधारा देश को जोड़ रही है और दूसरी तरफ नफरत और हिंसा की विचारधारा है.
विपक्षी एकता पर संकट! NCP में दरार के बीच बेंगलुरु में होने वाली दूसरी महाबैठक रद्द
Advertisement