दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगा हुआ है. एक तरफ जहां विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद में बयान देने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आज भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया जिसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार लोकसभा पहुंचे
उधर, संसद पद दोबारा मिलने से पूरी कांग्रेस समेत विपक्षी दलों में खुशी का माहौल है. संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार लोकसभा पहुंचे. उनके स्वागत के लिए विपक्ष और कांग्रेस नेता लोकसभा गेट पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की, उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने आज उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल की है.
#WATCH दिल्ली: I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी गठबंधन के पक्ष में नारे लगाए।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी मामले में उनकी(राहुल गांधी) दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने आज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल की। pic.twitter.com/2AFVVjD57k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2023
136 दिन की कानूनी लड़ाई के बाद सदन में दिखे राहुल गांधी
गौरतलब है कि संसद सदस्यता बहाली के लिए राहुल गांधी ने 136 दिनों की कानूनी लड़ाई लड़ी और आखिरकार जीत हासिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी है. आज सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने जश्न मनाया.
#WATCH कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘मोदी’ सरनेम टिप्पणी मामले में उनकी(राहुल गांधी) दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने आज उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल की। pic.twitter.com/do5dB33NJ0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2023
दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
Advertisement