दिल्ली: संसद का मानसून सत्र जारी है, विपक्ष लगातार मणिपुर के मुद्दे को लेकर दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है. जिसके चलते आज भी दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे के भेंट चढ़ गई. मानसून सत्र का आज सातवां दिन था आज सुबह जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 31 जुलाई सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
Advertisement
Advertisement
आज सुबह पहले लोकसभा 12 बजे तक स्थगित कर दी थी लेकिन जैसे फिर शुरु हुई विपक्ष ने मणिपुर मुद्दे पर फौरन चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया जिसकी वजह से सोमवार तक कार्यवाही सोमवार स्थगित कर दी गई है. लोकसभा की शुरुआती कार्यवाही के दौरान स्पीकर ने विपक्ष से पूछा भी कि क्या वे सदन की कार्यवाही चलने देना चाहते हैं या नहीं? इससे पहले I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और सदन में मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान की मांग की.
विपक्षी दल मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़े हुए हैं. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी जिसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
विपक्ष के इस रवैये पर हमला बोलते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि संसद की कार्यवाही शुरू हुए 7-8 दिन हो गए हैं, अब तक एक भी दौर की चर्चा हो गई होती तो हम किसी नतीजे पर पहुंच गए होते. अगर चर्चा के बाद भी आपको सरकार का जवाब संतोषजनक नहीं लगता तो आप कह सकते थे कि हमें PM से जवाब चाहिए और जितना चाहे हंगामा कर सकते थे.
दिल्ली के मालवीय नगर में कॉलेज के बाहर लड़की की बेरहमी से हत्या
Advertisement