कर्नाटक चुनाव में बीजेपी की हार के बाद विपक्ष की निगाहें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर हैं. इसको लेकर महागठबंधन की ओर से तरह-तरह की रणनीति अपनाई जा रही है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि देश में फिलहाल भाजपा विरोधी लहर है और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के बाद लोग बदलाव चाहते हैं.
Advertisement
Advertisement
छोटी-छोटी घटनाओं को धार्मिक रंग दे दिया जाता है
शरद पवार ने मीडिया से कहा कि अगर लोगों की मानसिकता ऐसी ही रही तो देश अगले चुनाव में बदलाव देखेगा. पवार ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में छोटी-मोटी घटनाओं को धार्मिक रंग दिया जा रहा है, जो अच्छा संकेत नहीं है. कर्नाटक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार हुई थी, कांग्रेस ने पांच साल के अंतराल के बाद सत्ता में शानदार वापसी की है.
देश में लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भी अगले साल के अंत में होने वाले हैं. शरद पवार ने कहा कि इस स्थिति को देखकर मुझे लगता है कि बीजेपी विरोधी लहर चल रही है. कर्नाटक चुनाव के नतीजे देखने के बाद लोग बदलाव के मूड में हैं. लोगों की यही मानसिकता रहेगी तो देश में बदलाव आएगा. इसे बताने के लिए किसी ज्योतिषी की जरूरत नहीं है.
जब शरद पवार से महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और हाल के दिनों में हुई हिंसा की कुछ घटनाओं के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है. यह अच्छा संकेत नहीं है जब सत्ता पक्ष और उसके लोग सड़कों पर उतरते हैं और दो धर्मों के बीच दरार पैदा करते हैं.
लखनऊ कोर्ट में वकीलों के वेश में बदमाशों ने की फायरिंग, मुख्तार अंसारी का करीबी गैंगस्टर ढेर
Advertisement