भतीजे अजित पवार के बगावत के बाद एनसीपी मुखिया शरद पवार महाराष्ट्र के सतारा पहुंच गए हैं. उनकी इस यात्रा को शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. कराड़ में शरद पवार ने अपने गुरू यशवंतराव चौहान के समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि हमें नई शुरूआत करनी होगी. इतना ही नहीं पवार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सबको मिलकर भाजपा को उसकी सही जगह दिखानी होगी.
Advertisement
Advertisement
महाराष्ट्र में मतभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है: शरद पवार
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि बीजेपी समाज को बांटने की कोशिश कर रही है. अब हमें नये सिरे से शुरुआत करनी होगी.’ अब महाराष्ट्र की जनता को एकता की ताकत दिखानी होगी. चुनी हुई सरकारों को भी गिराने की कोशिश की जा रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी विचारधारा साम्प्रदायिकता और जातिवाद के खिलाफ है. हम बड़ों के आशीर्वाद से नई शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि देश को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है.
शरद पवार ने समर्थकों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी. देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ.
44 विधायकों ने शरद पवार ग्रुप को समर्थन दिया: जयंत पाटिल
इस बीच महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 44 विधायक पहले ही शरद पवार गुट को समर्थन देने का ऐलान कर चुके हैं. ये रिपोर्ट अजित पवार के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि जो लोग चले गए थे वे वापस आ गए हैं.
अजित पवार के समर्थक एनसीपी नेता उमेश पाटिल ने कहा कि NCP की बैठक 5 तारीख को बुलाई गई है, जिसमें सभी कार्यकर्ता आएंगे. यह कार्यकर्ता के ऊपर निर्भर करता है कि वे किस बैठक में शामिल होंगे. अजीत पवार ने कार्यकर्ताओं को बुलाया है. सबसे ज़्यादा विधायक जिस गुट के पास रहेंगे उसका विरोधी पक्ष का नेता होगा. शरद पवार ने जो भी कुछ कहा है हम उस पर टिप्पणी नहीं करेंगे, शरद पवार हमारे लिए भगवान हैं.
राहुल गांधी ने BRS को बताया बीजेपी की ‘बी टीम’, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया पलटवार
Advertisement