मुंबई: समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी में जुटी केंद्र की बीजेपी सरकार को एक और पार्टी का समर्थन मिला है. शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट ने भी समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी समान नागरिक संहिता पर अपना सैद्धांतिक समर्थन जताया था. आप नेता संदीप पाठक ने कहा था कि सैद्धांतिक रूप से हम समर्थन में हैं लेकिन इस मुद्दे पर सभी दलों से बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाना चाहिए.
Advertisement
Advertisement
अब उद्धव ठाकरे समूह ने यूसीसी को समर्थन देने का फैसला किया है. यदि विधेयक मानसून सत्र में आता है तो पार्टी इसका समर्थन करेगी. समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर भले ही सभी पार्टियां बीजेपी की मंशा पर सवाल उठा रही हैं, लेकिन ज्यादातर पार्टियां संभलकर बोल रही हैं. एनसीपी नेता शरद पवार ने अपनी पार्टी के नेताओं को यूसीसी मुद्दे पर टिप्पणी न करने की सख्त हिदायत दी है. एनसीपी प्रमुख को लगता है कि वह इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार के साथ नहीं जा सकते और अगर वह इसके खिलाफ बोलते हैं तो इससे ध्रुवीकरण हो सकता है.
दूसरी ओर, उद्धव ठाकरे गुट के लिए मुद्दा वैचारिक है. वह हमेशा समान नागरिक संहिता की पक्षधर रही है. इन दिनों भले ही वह एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन में हों लेकिन अगर वह यूसीसी के खिलाफ जाते हैं तो बीजेपी उन पर हिंदुत्व से समझौता करने का आरोप लगा सकती है. ऐसे में उद्धव ठाकरे गुट उनके खिलाफ कोई धारणा नहीं बनाना चाहता. इसी वजह से उसने समान नागरिक संहिता का समर्थन करने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस, बीजेडी जैसी कुछ अन्य पार्टियां भी इस मामले में सरकार का समर्थन कर सकती हैं.
भोपाल में यूसीसी को लेकर पीएम मोदी ने दिया था बड़ा बयान
गौरतलब है कि अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत मंगलवार को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा है. ऐसे में दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार कहा है कि समान नागरिक संहिता (UCC) लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग हैं.
उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका: शिंदे गुट में शामिल होंगे बेटे आदित्य के करीबी राहुल कनाल
Advertisement