पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने अपनी गाड़ी पर हमले का आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 2023 को लेकर कूचबिहार पहुंचे केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला किया गया और इसे लेकर उन्होंने टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है.
Advertisement
Advertisement
कूचबिहार के दिनहाटा में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान BDO कार्यालय भवन की ओर जाने के समय कथित तौर पर हमले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि राज्य में अराजकता है, हमारी गाड़ी पर तीर मारा गया. कहीं बम मारे जा रहे हैं. कानून-व्यवस्था को हर दिन तोड़ा जा रहा है. पुलिस के सामने यह हो रहा है. हम आगे नहीं जा पा रहे, तृणमूल विधायक BDO कार्यालय में बैठे हुए हैं, एक विधायक BDO कार्यालय में कैसे बैठ सकते हैं? नामांकन पत्रों की जांच सेंट्रल फोर्स की निगरानी में होनी चाहिए.
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद से ही पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसा जारी है. नामांकन जांच के आखिरी दिन कूचबिहार में बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले को लेकर कहा कि बंगाल में हिंसा बहुत स्वाभाविक है, हिंसा और बंगाल एक दूसरे का पर्यायवाची है. जब भी चुनाव होता है तब हिंसा होती है. मुख्यमंत्री उनके भतीजे अभिषेक, पुलिस, गुंडे सब मिल कर वहां हिंसा करते हैं. वहां आम नागरिक को कोई संरक्षण नहीं है.
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने इस मामले को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल के हालात चुनाव कराने लायक नहीं हैं. उत्तर दिनाजपुर, उत्तर-दक्षिण 24 परगना में लोगों पर हमला हो रहा है, आज SC समुदाय के लोगों पर हमला हुआ, यह क्या स्थिति है? ऐसा तो हमने अफगानिस्तान में देखा है. कर्नाटक में भाजपा हार गई लेकिन वहां तो कुछ नहीं हुआ. हम गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल से इसकी शिकायत करेंगे.
नेताजी ने देश की आजादी से समझौता करने से साफ इनकार कर दिया था: अजित डोभाल
Advertisement