अहमदाबाद: इस समय महंगाई ने देश के तमाम लोगों की कमर तोड़ दी है. इस बीच अमूल डेयर ने एक ही दिन में लोगों को दोहरा झटका दिया है. दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद अमूल ने दही के दाम में भी 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है. अब लोग अमूल दही जिसका नाम मस्ती है उसे मजे के साथ नहीं खा सकेंगे. अमूल मस्ती दही का एक किलो पाउच अब 72 रुपये में मिलेगा.
Advertisement
Advertisement
एक ही दिन में दोहरा झटका
इससे पहले अमूल मस्ती दही 69 रुपये प्रति किलो के पाउच में मिलती थी, अब ग्राहकों को इसके लिए 72 रुपये चुकाने होंगे. अमूल मस्ती दही के 5 किलो के पाउच की कीमत 310 रुपए होती थी, अब इसके लिए ग्राहकों को 325 रुपए चुकाने होंगे. अमूल मस्ती दही के 5 किलो के पाउच में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जबकि अमूल मस्ती के 400 ग्राम पाउच में 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. अमूल मस्ती का 400 ग्राम का पाउच पहले 32 रुपए में मिलता था, अब इसके लिए 34 रुपए चुकाने होंगे.
अमूल मस्ती के 200 ग्राम पाउच में भी 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. मस्ती दही के 200 ग्राम पाउच की कीमत 17 रुपये होती थी, अब इसके लिए ग्राहकों को 18 रुपये चुकाने होंगे.
अमूल ने दूध में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की
बजट के दूसरे दिन अमूल ने दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 63 रुपये प्रति लीटर थी. साथ ही भैंस के दूध की कीमत 65 की जगह 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 70 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: RSS के गढ़ नागपुर में हारी BJP, टूटा गडकरी-फडणवीस का किला
Advertisement