हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर यह ऐलान किया. चुनावी तारीख के ऐलान होते ही राजनीतिक एक्शन मोड में आ गए हैं. इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन पहुंचकर मां शूलिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की उसके बाद परिवर्तन प्रतिज्ञा महारैली को संबोधित किया.
Advertisement
Advertisement
हिमाचल प्रदेश के सोलन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं आज यह कहना चाहती हूं कि हिमाचल प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तब पहले मंत्रिमंडल की बैठक में 2 निर्णय होंगे. पहला, 1 लाख सरकारी पद जो खाली हैं वो भरे जाएंगे. कुल 5 लाख रोजगार मिलेगा जिसमें 1 लाख रोजगार पहले मंत्रिमंडल की बैठक में तय किए जाएंगे. दूसरा, पुरानी पेंशन योजना पर भी उसी मंत्रीमंडल की बैठक में फैसला होगा. प्रदेश के 2 लाख कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा.
कांग्रेस परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल में अगर कांग्रेस ने कहा है कि 10 दिन में पुरानी पेंशन योजना लागू होगी मतलब होगी. भाजपा आपके जेब से पैसा निकालने का काम करती है जबकि कांग्रेस महिलाओं, गरीबों, किसानों की जेब में पैसा डालने का काम करती है.
#बैठकपुराण संतरामपुर: कभी कांग्रेस का एक रजवाड़ा अब भाजपा का ‘कुबेर खजाना’ बनने की कगार पर
Advertisement