नई दिल्ली: चार साल पहले 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. दोपहर 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले को विस्फोटक ले जा रहे वाहन से टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
Advertisement
Advertisement
पुलवामा नरसंहार की चौथी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को याद करते हुए कहा, “हम अपने उन वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खोया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते, उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.”
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘खुफिया विफलता के कारण पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को आज हम श्रद्धांजलि देते हैं. मुझे आशा है कि सभी शहीदों के परिवारों का उचित पुनर्वास किया जाएगा.” कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है. कांग्रेस का कहना है कि पुलवामा आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन. आज हम भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.”
जम्मू कश्मीर में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को शहीद स्मारक लेथपोरा में जवानों ने श्रद्धांजलि दी गई. सीआरपीएफ के आईजी एम.एस. भाटिया ने इस मौके पर कहा कि आज के दिन हमारे जितने भी जवान शहीद हुए थे उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं. पुलवामा की घटना के बाद कश्मीर के हालात में काफी सुधार हुए हैं. लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं. हम वैली से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Advertisement